Followers

01 October, 2010

"छई छप छई...!" बाल चर्चा मंच-20 (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

चर्चा मंच पर पोस्ट बहुत ज्यादा हो जाती है!
इसलिए प्यारे-प्यारे नन्हे-सुमनों की
चर्चाएँ अक्सर छूट जाती हैं!
-------------------
आज प्रस्तुत है-
बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा का
यह 20वाँ सुमन!

------------------
आज सबसे पहले बारी है
बडे लोगों ने कहा है कि ज़िन्दगी में 
हर काम पूरे आनंद के साथ करना चाहिये 
और पंखुरी बेटी इस फ़लसफ़े पर पूरा अमल करती हैं 
और जब बात नहाने की हो तो फिर क्या कहन...




------------------
अब चर्चा करते हैं-
सब कहते प्यारा है बचपन, हम तो हैं बेहद हैरान। पापा कहते बड़ा आलसी, मम्मी कहती हैं शैतान। पानी, चाय पहुंचना बाहर, मुझको ही दौड़ाते हैं। बातें करते सब मिल लेक... 
------------------
आइए अब चर्चा करते हैं 
पंजाबी क्षेत्रीयता से ओत-प्रोत

I love the way you take my hand 
and lead me through the rain 
It's amazing how you make me laugh 
so I don't feel the pain 
A mother's love is...
------------------
अब देखिए- 
*करती हूँ मैं इसको प्यार।* 
*यह देखो प्राची की कार।। * * 
* *जब यह फर्राटे भरती है, * 
*बिल्कुल शोर नही करती है, * 
*सिर्फ घूमते चक्के चार। * 
*यह देखो प्राची ...
------------------
अब देखिए नाना जी की दुलारी

वेगास में बने एफिल टावर होटल कसीनो से जगमगाता 
लॉस वेगास का दृश्य 
पिछले कुछ महीनो से पापा बहुत बिज़ी चल रहे थे 
लेकिन अक्सर विकेंड्स में समय निकल कर हमको किस...
------------------
अब चर्चा करता हूँ 
BAL SAJAG पर प्रकाशित
अरे यह जीभ भी अजीब अरे भाई यह जीभ भी अजीब । 
नाक के भरोसे है ॥ 
खुशबू बाहर से आती है । 
पानी से यह भर जाती है ॥ 
अरे भई यह जीभ भी अजीब । 
जो वह आखों से देखती ह... 
------------------
सुन्दर तस्बीरे देखनी हों तो 
यहाँ पधारें  My World Of Imagination...

*परसों सुबह मैं अपनी बालकनी में बैठा था , 
मेरे पास कैमरे वाला मोबाइल* 
*था तो मैंने सोचा की क्यों न कुछ तसवीरें ले ली जायें ... 
तो बस मैंने जब **तसवीरें ल...
------------------
 डांस देखना और सीखना हो तो 
माधव से मिलिए-
स्पीड डांस कभी देखा है आपने , 
मेरा स्पीड डांस देखे . 
डांस में मेरा साथ दिया है मेरे दोस्त नमन ने. 
where's the Party 
To-Night..................................
------------------
अरे वाह अच्छे-खासे आदि को
बन्दर का नाम दे दिया!

-स्नेक फार्म में स्नेक देखने के बाद "लिटल मंकी" ने 
बहुत उछल कूद की... ये जम्हाई.. 
और आपने स्नेक फार्म नहीं देखा तो यहाँ देखें... 
कल हमारा स...
------------------

Fulbagiya में  सुन्दर कविता है
पहाड़ की 
* * *कहीं पे तो आकाश को छूते*** 
*कहीं पे आ धरती पर मिलते*** 
*कहीं पे नीचे कहीं पे ऊंचे*** 
*ऊंचे नीचे नीचे ऊंचे*** 
* कितने सुन्दर हैं ये पहाड़।*** 
*कहीं पे ... 
------------------

पर पेड़ों के रंग बदलने का रहस्य बताया गया है!
-*देखो पेड़ बदल रहे हैं रंग......
* *पीली -पीली पत्तियां*  
अरे नहीं नहीं.............! 
यह सारे पेड़ गुस्से में लाल पीले नहीं हुए हैं | 
यह सब तो इसलिए हो र...
------------------
की दिनचर्या देखिए-
-आजकल मेरे दिन कुछ ऐसे ही गुज़र रहे हैं। 
आधा दिन कॉलेज में लेक्चर्स अटेण्ड करते, 
मस्ती मारते और आधा दिन 
कभी कॉलेज के प्रोजेक्ट्स बनाते तो कभी टीवी, 
मोबाइल, क...

------------------
नन्हा मन पर पढ़िए
आचार्य संजीव वर्मा जी का सुन्दर
-बाल गीत / नव गीत: ज़िंदगी के मानी संजीव 'सलिल' 
* खोल झरोखा, झाँक- ज़िंदगी के मानी मिल जायेंगे. 
मेघ बजेंगे, पवन बहेगा, पत्ते नृत्य दिखायेंगे..... 
* बाल सूर्...

------------------
में परिचित कराते हैं आपको
* कद मिलसी अजादी* 15 अगस्त 2009 ......बार थावर। अजादी री तरेसठवीं जयन्ती....... 
मानसी बैठक में टी.वी.देखैई...........। 
जदी बीं'री मम्मी बीं'नै हेलौ मार्यौ,... 
------------------
और अन्त में-
------------------

की पेंटिंग भी देख लीजिए!
-पता है...मुझे डोरेमोन बहुत अच्छा लगता है..
इतना कि मैं माँ की आवाज़ भी नहीं सुन पाती जब वो बुलाती है...
ऐसा लगता है मानो डोरेमोन ही बुला रहा हों....लेकिन ...
------------------
आज की बाल चर्चा में केवल इतना ही!

14 comments:

  1. गाड़ी की शुभकामनायें

    चर्चा सुन्दर है , धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बालमन मे इतना सारा..................और आप कहते है इतना ही..........???
    सारी बच्चा पार्टी को बधाईयाँ ....

    ReplyDelete
  3. सार्थक सफल प्रयास... ऐसी चर्चा आप ही कर सकते हैं. गीत का उल्लेख करने के लिये धन्यवाद. divyanarmada.blogspot.com पर आज एक गीत 'माँ-बेटी की बात' लगाया है देखिएगा...

    ReplyDelete
  4. इस सुंदर चर्चा में शामिल करने के लिये पंखुरी की ओर से भी हार्दिक धन्यवाद !

    ReplyDelete
  5. सारे दोस्तों के बारे में आपने कितने अच्छे से बताया ...... मुझे शामिल करने के लिए आभार

    ReplyDelete
  6. Dr. Uncle,
    Thanks a lot for selecting my blog ..
    ''Aseem Aasman...The sky is limitless' for Bal Charcha Manch.
    I like this Manch...its cool !! Amazing !!
    Supreet

    ReplyDelete
  7. बच्चों के ब्लाग्स की यह चर्चा सचमुच बहुत प्यारी लगी----।बापू और शास्त्री जी के जन्मदिवस की हार्दिक मंगलकामनायें स्वीकार करें।

    ReplyDelete
  8. इस सुंदर चर्चा में शामिल करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.......

    ReplyDelete
  9. bahut achchi charcha aur aaj to kai naye blogs ke link bhi mil gye...

    dhanywaad.

    ReplyDelete
  10. * बच्चों की दुनिया मस्त - मस्त !

    ReplyDelete
  11. * बच्चों की दुनिया मस्त - मस्त !

    ReplyDelete
  12. शानदार चर्चा...सभी को बधाई.

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

LinkWithin