Followers

27 September, 2010

"चर्चा बच्चों के ब्लॉगों की-19" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

चर्चा मंच पर पोस्ट बहुत ज्यादा हो जाती है!
इसलिए प्यारे-प्यारे नन्हे-सुमनों की
चर्चाएँ अक्सर छूट जाती हैं!
-------------------
आज प्रस्तुत है-
बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा का
यह 19वाँ अंक
------------------
शुरूआत करते हैं से
- एक बार की बात है, अब तक हमको याद है. जंगल में थे हम होते, पांच शेर देखे सोते. थोड़ी आहट पर हिलते, आंख जरा खोल देखते. धीरे से आंख झपकते, साथी से कुछ ज्यों क...

------------------
चर्चा में शामिल होने वाला दूसरा ब्लॉग है-
- मुर्गा बोला नहीं जगाता अब तुम जागो अपने आप। कितनी घडियाँ और मोबाइल रखते हो तुम अनाप-शनाप। मैं भी जगता मोबाइल से तुम्हें जगाना मुश्किल है कब से जगा रहा हूँ ...

------------------
अब बारी है सरस पायस की-
- सब्जी ले लो, सब्जी! आलू ले लो, प्याज ले लो, बैंगन ले लो, गोभी ले लो, सब्जी ले लो, सब्जी! हरे-हरे मटर ले लो, लाल-लाल टमाटर ले लो, सब्जी ले लो, सब्जी! अरे-अ...
------------------
- आज से जॉय ऑफ गिविंग वीक (Joy of giving week), शुरू हो रहा है जो 26 September से 2 October,2010 तक चलेगा .सभी को मेरी शुभकामनाएँ की ये प्रोग्राम सफल हो और ...
((((()))))

नन्हे-मुन्हे में देखिए-
- डा० अनिल सवेरा जी की एक अति सुंदर कविता....... *माफ़ी* *बंदर बाबु झुला झुलें,* *लेकिन बंदरिया को भुले.* *बंदरिया हो गई नाराज,* *बोली मै तो लडुंगी आज.* * * *अ....
------------------
-आपको पता है, आज डाटर्स डे (Daughters Day) है.
डाटर्स-डे पर मुझे क्या करना है...
सोचती हूँ आज ममा-पापा को खूब प्यार करूँ.
पर ममा-पापा को तो मैं वैसे भी प्यार...
-------------------
हमारे पिताजी उधर खाना खाने के बाद सौंफ जरूर खाते हैं।
उन्होंने एक डिब्बे में सौंफ रखकर पलंग पर ही रख दिया है।
उनकी देखादेखी हमने भी सौंफ खाना शुरू कर दिया ....
---------------------
- छुट्टी के हैं हथकंडे, रेनी डे भई रेनी डे। बरखा नहीं निगोड़ी है, गरमा गरम पकौड़ी है। इक्के एक, न दुक्के दो सोमू बोले छक्के छे। पानी बरसे छम छम छम छोड़ो भ...---
----------


- सुनो-सुनो माताओं और बहनों सुनो-सुनो माताओं और बहनों ।
चोरो और लुटरों से बचकर रहना ॥
अपनी रक्षा खुद ही करना ।
पुलिश को तो है अब कुछ नहीं कहना ॥
उन्हें है अब...
------------------
*नाचा मोर नाचा मोर**
**जंगल में तो मच गया शोर।**
**बादल छाये बिजली चमकी**
**ठंढी हवा चली जंगल में**
**सुंदर पंख फैलाकर अपने**
**लगा थिरकने सुंदर मोर।**
**प...
-घर की बालकोनी से देखा तो पता चला की सामने बेंजाकिटी पार्क (Benjakiti Park) में काफी चहल पहल हो रही थी.. कुछ सजावट भी हो रही थी... देखो कितना सुन्दर लग रह...
------------------

- पता है जबलपुर से लौटने के बाद मैं और भी बदमाश हो गया हूं। आजकल मेरी एक नई शरारत शुरू हुई है और वो है चीज़ों को उठाकर खिड़की से नीचे फेंक देना। उस दिन पाप...

------------------
-हम है नन्हे मुन्ने बच्चे गलतियाँ बहुत ही करते है, दिल न टूटे कभी किसी का इसी बात से डरते है | कभी किसी हमारी गलती से दिल जो आपका हो दुखा, हाथ जोड़ हम ...
------------------
- दादू दादी के इण्डिया चले जाने के बाद मम्मा थोड़ी अकेली पढ़ गई थी . मेरा ध्यान रख कर घर का भी काम देखना
लेकिन विशाल चाचू (पापा के मित्र) और पापा, मम्मा की ब...ल्कु...
----------------
-आज मेरे बाबूजी का happy birthday था..मैंने उनके लिए कार्ड भी बनाया और केक भी...कार्ड तो यह रहा...और पता है केक कैसे बनाया..आप सब भी बना सकते है...simple ...

((((((()))))))

        • और अन्त में देखिए!
6 बेबी सीक्रेट्स! - पढ़िए हम बच्चों के बारें में ६ सीक्रेट्स, जो इस विषय के विशेषज्ञों से बातचीत के आधार पर हैं और आज के राजस्थान पत्रिका में छपी है. नन्हे-मुन्नों की नादानि...

  • (((((())))))

20 comments:

  1. धन्यवाद... ब्लोग्स पर बच्चों का ज़माना आ गया है..

    सुन्दर..

    ReplyDelete
  2. वाह, इस चर्चा का तो हम सभी बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है....सबके दिल की बातें.

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद,,,बहुत अच्छी चर्चा....

    ReplyDelete
  4. अति सुन्दर चर्चा। इस चर्चा के बहाने आप बच्चों को प्रमोट कर रहे हैं, यह खुशी का विषय है।

    ReplyDelete
  5. बच्चों की शानदार चर्चा...मन प्रसन्न हो गया यहाँ आकर. बाल-दुनिया की चर्चा के लिए विशेष आभार.

    ReplyDelete
  6. बहुत ही शानदार चर्चा……………।बहुत सुन्दर मंच सजाया है।

    ReplyDelete
  7. धन्यवाद,,,बहुत अच्छी चर्चा.

    ReplyDelete
  8. केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि हम बड़ों के लिए भी यह चर्चा शानदार है।...बधाई।

    ReplyDelete
  9. बहुत बढ़िया रही आज की चर्चा!

    ReplyDelete
  10. सभी बच्चा पार्टी को ..हम गोलू और बुलबुल...http://golubulbul.blogspot.com की टीम की तरफ़ से .....बहुत बहुत बधाई और शुभकामना ....आप सबको हमारे .,...पार्क में आने का न्यौता है जी । बहुत बहुत शुक्रिया

    ReplyDelete
  11. yeh charcha to bahut achhi rahi.... sab bachhon ki kitni pyari baaton ka pata chala....

    ReplyDelete
  12. वाह जी वाह !!
    दिल खुश हो गया...
    बच्चों की बातें तो मन को तरो-ताज़ा कर देती हैं।
    आज मैं इस सूची में एक और नन्ही बच्ची का नाम शामिल करना चाहूँगी.....
    सुप्रीत.......जो अब ग्यारा वर्ष की है और
    उसके ब्लॉग का नाम है...
    ''असीम आसमान''...
    The Sky is limitless''
    यह ब्लॉग तीन भाषा में है। लिंक है...
    http://limitlesky.blogspot.com

    ReplyDelete
  13. Its nice to see all kids here !!!
    Please visit my blog......
    "Aseem Asman....the sky is limitless...
    Supreet

    ReplyDelete
  14. बहुत शानदार चर्चा रही बच्चों के ब्लॉग की .

    ReplyDelete
  15. बच्चों के ब्लोग्स की चर्चा बहुत ही सुन्दर रही। दिल खुश हो गया…………आभार्।

    ReplyDelete
  16. बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु एक लघु प्रयास, कृपया आप अवश्य पधारे :
    मिलिए ब्लॉग सितारों से

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

LinkWithin