Followers

24 August, 2010

"राखीबन्धन:बाल चर्चा-13" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

राखी बन्धन के पावन पर्व पर 
बाल चर्चा मंच पर प्रस्तुत है-
बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा का
रक्षाबन्धन का यह अंक!
------------------

शुरूआत करते हैं 

 से


DSC_0004 
*मेरा आज का पावन दिन-* [image: IMG_1913]* मैं प्राची हूँ! * *आज रक्षाबन्धन है! मैं अपनी सहेलियों के साथ मन्दिर में आयी हूँ! इसके बाद मैं अपने भाई प्रांजल,...
------------------
चर्चा में शामिल होने वाला दूसरा ब्लॉग है-

नमस्कार बच्चो , रक्षा-बन्धन की हार्दिक बधाई और शुभ-कामनाएं । 
आज आपके लिए भेजी हैं प्यारी-प्यारी नन्ही-नन्ही कविताएं " 
रामेश्वर कम्बोज हिमान्शु "जी नें । ...
------------------
अब बारी है बाल-दुनिया की-

प्यारी-प्यारी मेरी बहना हरदम माने मेरा कहना राखी का त्यौहार आए मन को भाये, खूब हर्षाए। बांधे प्यार से राखी बहना प्यार का अद्भुत सुंदर गहना भैया मेरे तुम रक..
------------------

Fulbagiya में देखिए-
-एक गांव के किनारे एक खेत था। खेत में चूहों के कई परिवार रहते थे। सारे चूहे चुहिया रात में अपनी बिलों से निकलते और घूम घूम कर अनाज खाते।।दिन में ...
------------------
धर्म जाति का भेद भुलाए धर्म -धर्म क्यों करते हैं ? 
धर्म जाति पर मरते हैं, धर्म के खातिर मरने वाले .... 
इस वतन के हैं जो रखवाले, धर्म किसी का हिन्दू..... धर्म..
------------------
मैंने आज अपने भाई को राखी बांधा...और अपने पापा को भी...ये रक्छा बंधन * *है न...मैं अपने पापा की रक्छा करुँगी....माँ ने मुझे भी राखी बांधा...मेरी रक्छा क...

------------------
अरे वाह...!
यह तो बहुत सुन्दर है!
My First Pencil Shading हमेशा चित्रों में रंग भरती हू, 
रंग मुझे अच्छे भी लगते है! पर आज थोडा अलग स्टाइल अपनाया है ... 
थोडा आसान भी है ! आप भी बताईये कैसा ह...

---------------------
------------------


1.सुबह, दोपहर. शाम को, मैं लोगों को भाती। 
सब्जी के संग मेल है, आदि कटे तो पाती। 
2.लख से मेरा नाम है, हूँ नवाबों का शहर। 
राजधानी एक राज्य की, नहीं...
------------------


-पिछली बार आपको हमने अपने और अपनी छोटी बहिन के घोड़े की सवारी की बात बताई थी। उस दिन किसी कारण से फोटो डाऊनलोड नहीं हो पा रही थी। आज उन्हीं फोटो को लगा रहे ह..


------------------


-डॉ0 अल्लामा इक़बाल- लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी। 
ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो ख़ुदाया मेरी। 
दूर दुनिया का मेरे दम से अन्धेरा हो जाए। 
हर जगह मेरे चमकन..
----------
आज मेरा तीसरा रक्षाबंधन था.. और इस बार मेरे लिए आकांशा ने राखी भेजी... मेरी राखी जोधपुर से दादा दादी के साथ बहुत दिन पहले ही आ गई थी... ये रही मेरी नन्ही...
और अन्त में देखिए!

इधर मुझे लगातार हिन्दी साहित्य से सम्बन्धित कई सेमिनारों,गोष्ठियों और सम्मान समारोहों में जाने का अवसर मिला है।इन गोष्ठियों,सेमिनारों में खूब गरमा..

17 August, 2010

"चर्चा बच्चों के ब्लॉगों की-12" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

चर्चा मंच पर पोस्ट बहुत ज्यादा हो जाती है!
इसलिए प्यारे-प्यारे नन्हे-सुमनों की
चर्चाएँ अक्सर छूट जाती हैं!
प्रस्तुत है-
बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा का
यह बारहवाँ सुमन
------------------
उच्चारण
अपने पावों को रुकने न दूँगा कहीं,
मैं तिरंगे को झुकने न दूँगा कहीं,
तुझपे कुर्बान कर दूँगा मैं जानो तन।
मेरे प्यारे वतन, ऐ दुलारे वतन।।
शुरूआत करते हैं चुलबुली के ब्लॉग से
15 august  
- मेरी mam ने बताया कि कल 15 अगस्त था ...
मतलब झंडा फहराने का दिन...
तो मैंने यहाँ ही झंडा फहरा लिया...आपने फहराया क्या..?

------------------
चर्चा में शामिल होने वाला दूसरा ब्लॉग है-
आज मैं अपने विद्यालय में स्वतंत्रता-दिवस पर आयोजित समारोह देखने पहुँची इस नन्ही दोस्त के फ़ोटो खींचता रहा! इसके बाद जब कार्यक्रम शुरू हुआ, तो मुझे सरस...

------------------
अब बारी है नन्हे सुमन की-
*कम्प्यूटर का युग अब आया।* *इसमें सारा ज्ञान समाया।।* 
*मोटी पोथी सभी हटा दो।* *बस्ते का अब भार घटा दो।।* 
*थोड़ी कॉपी, पेन चाहिए।* *हमको मन में चैन चाहिए...
------------------


मैंने अब वो काम करना शुरू कर दिया है की जिसके चलते मेरी शिकायत मेरे मम्मी पापा के पास आने लगी है . रविवार को नमन ( मेरा दोस्त) मेरे घर आया हुआ था , खेल खेल...
------------------

 आपको कान्हा की पहले मैंने दो कहानियां सुनाई न 
और आप सबको अच्छी भी लगीं | 
मैं आप सब का आभारी हूँ कि आपको मेरी कहानियां पसंद आ रही हैं | 
अब कान्हा की एक औ...
------------------
तारा एक हैं तारा , कई सितारे.... जग मग करते, 
आकाशा में सारे.... एक चमकते हैं तारे, नहीं कभी जिन्दगी से हारे..... 
आकाशा में घूमता मारा मारा, पूछने वाला कोई न...

------------------
LITTLE FINGERS

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनये। कल मम्माने स्वतंत्रता दिवस को लेकर बहुत कहानियाँ** सुनाई, बहुत सारे फोटोस भी दिघाये। सारे जहासे अच्छा, वन्देमातरम, क...
---------------------


*नन्हें-नन्हें हाथों में ,जिस दिन होगी पतवार । 
गाँव -शहर सब रोशन होंगे ,फैलेगा उजियार ॥ *
------------------






तीन रंगों का प्यारा झण्डा राष्ट्रीय ध्वज है कहलाता केसरिया, सफेद और हरा आन-बान से यह लहराता चौबीस तीलियों से बना चक्र प्रगति की राह है दिखाता समृद्धि और वि...
------------------

पाखी की दुनिया


 आज स्वतंत्रता दिवस है. टीचर जी बता रही थीं कि आज ही के दिन देश को आजादी मिली थी. आज तो संडे होने के कारण मैं स्कूल नहीं गई, 
लेकिन स्कूल में हम लोगों ने इस...

------------------



सभी ब्लॉगर भाइयों को और नन्हे-नन्हे मासूमों को 
स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामना। 
विनती है कि वो सारी व्याधियों से मुक्त हों और स्वस्थ रहें।
------------------


-बुखार ठीक होने के बाद अब खांसी जुकाम हो गया.... 
खांसी के लिए मम्मु ने मीठी दवा बनाई है.. 
शहद, अदरक और तुलसी मिला कर... 
पर मैं इसे आसानी से पी जाऊं.. बिल्कु...

----------------


-डॉ0 अल्लामा इक़बाल- सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा । 
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुल्सिताँ हमारा । 
गु़रबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में । समझो ...


और अन्त में देखिए!


जी हाँ सही पढ़ा आपने मेरा जन्मदिन आ रहा है 16th अगस्त को, 
और पता है इस बार मै अपना जन्मदिन अपनी नानी के साथ मानाने वाली हूँ, 
कुछ दिनों के लिए मै नेट से दूर...

11 August, 2010

"चर्चा बच्चों के ब्लॉगों की-11" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

चर्चा मंच पर पोस्ट बहुत ज्यादा हो जाती है!
इसलिए प्यारे-प्यारे नन्हे-सुमनों की
चर्चाएँ अक्सर छूट जाती हैं!
प्रस्तुत है-
बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा का
यह एकादश सोपान
------------------

शुरूआत करते हैं आदित्य के ब्लॉग से



मेरे फेवरेट गाने/पोइम्स की लिस्ट में ये नया जुड़ा है.. बार बार सुनना और पुरी ऊर्जा के साथ डांस करना *मुझे पसंद है.. *आप भी एन्जॉय कीजिये...
कैसा लगा मेरा ड...



------------------
चर्चा में शामिल होने वाला दूसरा ब्लॉग है-



"सरस पायस" बहुत उदास है!-
लेकिन आज "सरस पायस" बहुत उदास है! "सरस पायस की गुनगुन" "चुलबुल की गुनगुन" "हमारी गुनगुन चली गयी" मंगल 3.08.2010 की सुबह 5.०० बजे सब कुछ अमंगल करके .....

------------------
अब बारी है नन्हे सुमन की-


*करता है हर बात उजागर।* *इण्टर-नेट ज्ञान का सागर।।* ** *इससे मेल मुफ्त** हो जाता।* *दूर देश में बात कराता।।* *
कहती है प्यारी सी मुनिया।* *टेबिल पर है सारी ...

------------------
अरे वाह..! बाल-संसार में
कितनी सुन्दर बाल-कविता हैं!


घर में पानी, गली में पानी भर कर बादल हंसते हो। टीचर गया है छुट्टी पर क्या जो इतने मस्ते हो। पतंग उड़ानी बंद हो गई बंद हुए सब खेल। बुरा हाल कर दिय..

------------------
और नन्हा मन पर है

बाल गीत : अपनी माँ का मुखड़ा..... संजीव वर्मा 'सलिल' *
* मुझको सबसे अच्छा लगता अपनी माँ का मुखड़ा..... *
सुबह उठाती गले लगाकर, फिर नहलाती ह..

------------------

-अपने डॉइंग के साथ उसपर लिखी कविता दे रही हू, आशा है आप सभी को बहुत पसंद आएगी *।* * * *मैं अगर चिड़िया होती**,* *रात भर सोती**,* *सुबह उठकर दाने खाती **।...

------------------










देखो जन्म-दिन है आया बच्चों करो खूब धमाल


जमके खूब खाओ सब हो जाओ लाल-लाल।


सब हैप्पी बर्थ-डे गाओ मस्ती करो, मौज मनाओ बंटी,


बबली, पाखी, बेबी सब मिलकर बैलून फु...

------------------
BAL SAJAG
पर पढ़िए यह कविता


- गर्मी आयी गर्मी आयी गर्मी आयी, गर्मी में हम रोज नहाते....
गर्मी में हम पानी पीते, पानी पी कर प्यास बुझाते....
गर्मी आयी गर्मी आयी, गर्मी में हम रोज नहाते.....

------------------
माधव





करीब दस दिन के दिल्ली प्रवास के बाद मेरे नाना नानी वापस चले गए .


हजरत निजामुद्दीन से उनकी ट्रेन थी ,



उनको ट्रेन तक छोड़ने मै स्टेसन भी गया था .


------------------


आज तो चिट्ठाजगत जी ने मेरे साथ कमाल कर दिया.
मेरी पोस्ट ही धडाधड टिप्पणियाँ से गायब कर दीं.
पापा को बधाई वाली मेरी पोस्ट पर कुल 36 कमेंट्स हैं,
पर धडाधड टि...
------------------







मौलिक विज्ञानलेखन *गतांक से आगे *


*प्रकाश सूर्य से पृथ्वी तक कितने समय में और कैसे पहुँचता है?*





*विश्वमोहन तिवारी (भू.पू. एयर वाईस मार्शल) * प्रकाश क..
.

------------------








यदि कहीं जन्म पूर्व लिंग परिक्षण किया जा रहा है,



तो आप इसकी शिकायत इन्टरनेट पर इस वेबसाइट पर दर्ज करायें.





इस वेबसाइट पर आप अपनी पहचान बताये बिना भी शिकायत ..
...


------------------



एक क्रो (कौआ ) था , वह दूर तक फ़्लाई कर रहा था । फ़्लाई करते-करते उसे बहुत भूख भी लगी और प्यास भी लग रही थी । पर वह क्या करता ? फ़िर उसनें पता है क्या देख...
------------------
क्रिएटिव कोना

*बारिश का मतलब*** *नहीं होता सिर्फ़*** *गरम गरम पकौड़ी और चाय*** *हंसी ठहाका और तफ़रीह*** *या फ़िर लार्ज या स्माल पेग और मुर्गा*** *साथ में राजनीति*** *सास ...

----------------
और अन्त में देखिए!

सबसे अच्छा उपहार होती है : बेटी : सरस चर्चा ( 9 )

धीरे-धीरे सभी नन्हे दोस्त छायांकन सीखते जा रहे हैं!
पहले आदित्य, फिर पाखी, उसके बाद अक्षयांशी
और अब रिमझिम ने भी छायांकन सीखना शुरू कर दिया है!
 
मेरा जन्मदिन :D -
जी हाँ सही पढ़ा आपने मेरा जन्मदिन आ रहा है 16th अगस्त को,
और पता है इस बार मै अपना जन्मदिन अपनी नानी के साथ मानाने वाली हूँ,
कुछ दिनों के लिए मै नेट से दूर...

LinkWithin