हमने भी नापतोल डॉट कॉम से
टेबलेट पी.सी. खरीदा!
मगर आप कभी किसी चैनल से
कोई सामान न खरीदें।
क्योंकि
इस सिस्टम में
एक कैमरा काम नहीं कर रहा है।
यू-ट्यूब और स्काइप
भी नहीं चल रहा है।
चार्जर भी भी 3 घंटे बाद खराब हो गया था।
जिसको बाजार से खरीदा है।
स्थानीय बाजार से खरीदकर
16 जीबी का मेमोरी कार्ड लगाया है।
इस सिस्टम में
मेल, फेसबुक, सिमकॉलिंग, ब्लॉग आदि
ठीक चल रहे हैं।
चैनल से शिकायत भी कर दी है।
देखिए क्या नतीजा निकलता है?
नहीं तो जिला उपभोक्ता फोरम में
वाद दायर कर दूँगा!
xelectron resistive SIM calling tablet WS777
कीमत 5,298/-रुपये!