Followers

20 January, 2011

"हिंदी वेब पत्रकारिता और कार्यशाला का आयोजन" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

हिंदी वेब पत्रकारिता और कार्यशाला का आयोजन उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर में शनिवार 22 जनवरी 2011 को किया जा रहा है। 
रिपोर्टर श्री अनिल अत्री जी लिखते हैं कि-
इसके बारे में हिंदी के जाने माने व्यंग्यकार व वेब पत्रकार श्री अविनाश वाचस्पति जी से मेरी प्रथम तो लिखचीत (चैट) पर और फिर दूसरी बार दूरभाष पर वार्ता हुई। जिसमें मैंने श्री अविनाश वाचस्पति जी से दिल्ली में वेब पत्रकारिता, हिंदी ब्लॉग और कंप्‍यूटर पर हिन्‍दी का सरलता से प्रयोग कैसे किया जाये, आदि सिखाने की गुजारिश की। जिसके लिए‍ श्री अविनाश वाचस्पति जी ने हिंदी के लिए पल भर में स्‍वीकति प्रदान कर दी और तुरंत हिंदी की सेवा के लिए हमेशा की तरह तैयार हो गये। मैंने इनके बारे में जो सुना और जाना है, वो बिल्‍कुल सत्‍य निकला, जिससे मुझे बहुत प्रसन्‍नता हुई। अब ऐसी जगह की खोज थी, जो मेट्रो स्‍टेशन के नजदीक हो और जहां कुछ सौ लोग समा सकें क्‍योंकि अविनाश जी ने कहा कि इसमें हिन्‍दी के ब्‍लॉगरों को भी अवश्‍य शामिल किया जायेगा। मेरी तो मन की मुराद पूरी हो रही है क्‍योंकि मेरी पीएचडी का विषय भी हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग ही है। I
मैंने ई मेल के जरिए जिस जगह की सूचना दी थी, अब उसकी जगह जगह चुनी गई है -

आदर्श नगर आजादपुर मंडी के नजदीक ......
स्थान - शिव मन्दिर शिवाजी रोड आदर्श नगर एक्सटेंसन I 

आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पूर्व में 
शनिवार दिनांक 22 जनवरी 2011 
समय सुबह ठीक 11 : 00 बजे से

अनिल अत्री ....09717364000 
anilattri.reporter@gmail.com



और हाँ!
मैं भी इसमें सम्मिलित होने के लिए 22 जनवरी की सुबह को दिल्ली पहुँच रहा हूँ!
मेरे सम्पर्क नम्बर हैं-

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
Dr.Roop Chandrashastri "Mayank"
Tanakpur-Road, KHATIMA,
Distt: Udhamsingh Nagar (Uttarakhand)-262308 (INDIA)
Phone/Fax: 05943-250207
Mobiles: 09368499921,  09997996437

1 comment:

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

LinkWithin