9 जनवरी को होने वाले
खटीमा (उत्तराखण्ड) ब्लॉगर्स सम्मेलन में
पहुँचने वाले मित्रों की अद्यतन स्थिति-
- अविनाश वाचस्पति ने कहा…राजीव तनेजा, अजय झा और मेरा जाना फाईनल।
- मदन विरक्त और रामकुमार कृषक भी शामिल हो रहे हैं
- पद्म सिंह और पवन चंदन कल सुबह सूचित करेंगे
- खुशदीप सहगल के फोन का इंतजार हैJanuary 06, 2011 8:55 PM
- डॉ. दराल और शाहनवाज अन्यत्र व्यस्त रहने के कारण नहीं पहुंच पायेंगे, परंतु उनकी शुभकामनायें पहुंच चुकी हैं।January 06, 2011 8:56 PM
- केवल राम जी का अभी धर्मशाला से फोन आया है। वे भी हमारे साथ चल रहे हैं। इनका भी फाईनल।January 06, 2011 9:03 P
- रवीन्द्र प्रभात और सुमन जी लखनऊ से खटीमा पहुंच रहे हैं। रवीन्द्र भाई से बात हुई है।January 06, 2011 9:05 PM
- डॉ. बृजगोपाल सिंह नोएडा से पहुंच रहे हैं
- अरे वाह
- फिर आप क्या सोच रहे हैं
- बाद में पछतायेंगे
- जब ब्लॉगर सुख का सूरज
- और नन्हे सुमन की
- लोकार्पित प्रति ले जायेंगे।
- मनोज कुमार कोलकाता से पहुँच रहे हैं! January 06, 2011 9:28 PM
- अरे वाह यह तो बहुत बढ़िया है।नए साल में कुछ नया हो , नए मित्र बनें!शुक्रिया अविनाश जी !हम भी पहुँच रहे हैं!!January 06, 2011 9:29 PM
- खुशदीप भाई की 20 प्रतिशत कन्फर्मेशन मिल चुकी है।January 06, 2011 11:41 PM
- शिवम् मिश्रा जी के आने की भी भनक लगी है। स्वागत है भाई। साल का पहला जमावड़ा, खूब जमेगा, सब सर्दी पिघल जाएगी हिन्दी ब्लॉगरों को देख मिलकर।January 06, 2011 11:42 PM
- ........ औरबड़े भाई साहबहिन्दी ब्लॉगिग के ???
- अविनाश भाई और डॉ.शास्त्री जी आप दोनों से माफ़ी चाहता हूँ ... कुछ जरूरी काम आन पड़े है इस कारण मेरा आना ना हो सकेगा ... पर हाँ हजारी जरूर दर्ज होगी यह वादा है ! शुभकामनाएं और बहुत बहुत बधाइयाँ !
No comments:
Post a Comment
केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।