हम सबकी आँखों के तारे!
ब्लॉग सजे हैं न्यारे-न्यारे!
नन्हे मुन्नों की चर्चा में,
बॉक्स बनाए प्यारे-प्यारे!!
------------------
हितोपदेश 23 - दो बिल्लियां और बंदर - दो बिल्लियां रहतीं इक साथ चाहे दिन हो चाहे रात साथ में दोनों घूमने जातीं मिलकर अपना समय बितातीं एक बार वो घर से निकलीं थी वो दोनों बहुत ही भूखी दिख गई...
------------------
------------------
मेरी मुस्कान है कोई जबाब....
(aadityaranjan, smile, cute kid, baby blogger)
------------------
आज फादर डे है ,
एक दिन पिता लिए समर्पित .
मुझे तो इतनी समझ नहीं है की फादर डे क्या है ,
पर इतना जरुर माना जा सकता है ,
जितना मेरे पापा अपने पापा से प्यार ...
------------------
फादर्स डे पर कुकू की तरफ से पापा के लिए
एक गिफ्ट लव यु पापा, सबसे ज्यादा :)
------------------
- आपको पता है, आज फादर्स डे है।
वर्ल्ड फादर्स डे का आरंभ 20वीं सदी के आरंभ में हुआ।
पहले इसका प्रभाव मात्र पाश्चात्य देशों में था,
अब तो अपने इण्डिया में भी ...
------------------
- मैंने आज father's day पर
अपने पापा के लिए कार्ड बनाया है .....
इसमें मैं पापा के पैंट पर iron कर रही हू .....
पापा खुश होंगे न .......!
------------------
- बच्चो, रसगुल्ले का नाम सुनकर
सभी के मुँह में पानी भर आता है।
रसगुल्ले को मिठाइयों का राजा कहा जा सकता है।
यह तो आप जानते ही होवोगे कि रसगुल्ला एक बंगाली ...
------------------
** *काले मेघा आओ ना* ** * * *
गर्मी दूर भगाओ ना।* * * * * * * *
गगरी खाली गांव पियासा* * * *
नदिया से ना कोई आशा।* * * *
सूख गये सब ताल तलैया* * * *
कैसे गायें ...
------------------
*माता के उपकार बहुत,
* *वो भाषा हमें बताती है! * *
उँगली पकड़ हमारी माता, * *
चलना हमें सिखाती है!! * * *
*दुनिया में अस्तित्व हमारा,
* *माँ के ..
बहुत सुन्दर चर्चा...
ReplyDeleteशास्त्री अंकल को बहुत बहुत धन्यवाद
ReplyDeleteबढ़िया : "सरस पायस" को शामिल करने के लिए आभार!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर चर्चा...आभार!
ReplyDeleteaapka bahut bahut dhanyawaad...manbhavan charcha...
ReplyDeleteकित्ती प्यारी चर्चा है...मजेदार. 'पाखी की दुनिया ' की चर्चा के लिए विशेष आभार !!
ReplyDelete