Followers

24 December, 2010

"Merry Christmas-मेरी क्रिसमस " (बाल चर्चा मंच-32)

 चर्चा मंच पर पोस्ट बहुत ज्यादा हो जाती है!

इसलिए प्यारे-प्यारे नन्हे-सुमनों की
चर्चाएँ अक्सर छूट जाती हैं!
-------------------
आज प्रस्तुत है-

बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा का 32वाँ अंक!
--------
*रावेंद्रकुमार रवि जी * एक प्रसिद्ध बाल साहित्यकार हैं . 
उन्होंने बाल साहित्य को इंटरनेट...
----------------------------

पिछली पोस्ट में मैंने आपको हमारे स्कूल में हुए क्रिसमस फंक्शन में 
मेरे परफोर्मेंस की कुछ तस्वीरें दिखाई थी. 
आज देखिये वहाँ सेंटा से हुई मेरी मुलाकात ... ...
------------------

-नाचे मोर देख बदरिया करता शोर! 
पर फैलाकर नाचे मोर!  ...
------------------

 आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें | 
कल स्कूल में क्रिसमस पार्टी के साथ ही 
हमारी छुट्टियाँ भी शुरू हो गयी | 
पार्टी के साथ साथ टीचर ने एक हैट कॉम्पटीशन भी रख...
------------------

------------------


एक था राजा... एक थी रानी... उसने बोला- पी लो पानी.
------------------


-नमस्कार दोसतो , 
आज लगभग दो माह बाद मैं फ़िर से आया हूं 
आपके लिए लेकर एक नन्ही सी कविता । 
कल जब हम स्कूल जा रहे थे तो 
रास्ते में बारिश होने लगी तो मैनें ...
------------------

पुराने का न करो तिरस्कार, 
पुराना नहीं होता सब बेकार, 
बहुत काम के होते हैं, पुराना घी, गुड़, चावल, अचार. 
पुराने कपड़े, जूते, कापियां, किताबें, कचरे में न डालो...
--------------

जाने कहां खो गया है बचपन पिछ्ले कुछ सालों से। 
मैं ढूंढ़ता रहता हूं बचपन को मुहल्ले की सड़कों पर पार्कों में, 
गलियों में, चबूतरों पर पर कम्बख्त बचपन मुझे क...
------------------

-*मैं मौलिक,एक छोटा बच्चा*** 
*थोड़ा नटखट मन का सच्चा*** 
*हूँ बहुत मैं प्यारा प्यारा*** 
*माँ डैडी का राज-दुलारा।*** * * 
*मेरी छोटी सी बहना*** *नाम है ...
------------------

-बच्चो, आपने घर की दीवारों पर जाले लगे तो अवश्य देखे होंगे। 
ये जाले मकड़ी ही बनाती है, अपने शिकार को फंसाने के लिए। 
आओ आज मकड़ी के बारे में जानें। मकड़ी...
------------------



मेरे फेवरिट डिशेज में से एक पिज्ज़ा भी है. लास्ट सन्डे को हम सब पिज्ज़ा खाने क्रिस्टल पाम, जयपुर के पिज्ज़ा हट में गए थे. बस एक ही प्रॉब्लम होती है वहाँ,...
------------------

*अभाज्य संख्याएँ बनाने का सामान्य सूत्र बनाओ General Formula to Find Prime Numbers?* 
*किसी गणितज्ञ ने अभाज्य संख्याएँ बनाने का सूत्र बनाया...
---------------

*मानवता के लिए* *सलीबों को अपनाया।* 
*लोहे की कीलों से * *अपना तन जिसने बिंधवाया।* 
*आओ उस यीशू को,* *हम प्रणाम करें!* 
*इस बलिदानी का,* *आओ गुणगान करें!!* * *...
------------------------------------------------
.....................................................
अन्त में देखिए-  
------------------

फोटोग्राफी भी एक आर्ट है सबको नहीं आती ,
 लेकिन मैंने फोटो क्लिक करना सीख लिया है | 
यह हो सकता है कि आपको मेरी खिची गयी फोटोस 
जल्दी से समझ ना आयें पर ...

6 comments:

  1. सुंदर चर्चा!
    "सरस पायस" की चर्चा के लिए आभार!

    ReplyDelete
  2. कोई चलता पद चिन्हों पर , कोई पद चिन्ह बनाता है ... आपके पद - चिन्ह निश्चित ही भावी उत्साही जनों के लिए प्रेरणा पुंज बनेंगे .बधाई और आप सहित सभी सुह्रद पाठकों को क्रिसमिस एवं आगत नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ .

    ReplyDelete
  3. क्रिसमस की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  4. sundar charcha...

    christmas ki badhai sabhi ko...

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

LinkWithin