राष्ट्र-नायक पं. नेहरू को शत्-शत् नमन!!
चर्चा मंच पर पोस्ट बहुत ज्यादा हो जाती है!
इसलिए अक्सर नन्हे-सुमनों की
चर्चाएँ छूट जाती हैं!
आज चर्चा का बालदिवस अंक
के पटल पर प्रस्तुत कर रहा हूँ
------
!
-आज बाल-दिवस है. मम्मा बता रही थीं कि आज ही हमारे प्रथम प्रधानमंत्री
नेहरु चाचा का जन्म हुआ था. वे हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चे उन्हें प्यार से...
------------------
अब देखिए!
- बाल दिवस त्यौहार हमारा, हम तो इसे मनाएंगे।
चाचा नहेरू जैसा बनकर, जग में नाम कमाएंगे।।
आज हमें पूरी आजादी, करना कोई काम नहीं,
लेकिन हमें मुफ्त में फ...
------------------
* *मेरे देश के कल ,* *मेरे प्यारे वत्सल, *
*सब कह रहे हैं कि,* *आज ही दिवस ,* *तुम्हारा है ॥॥*
*मैं कहता हूं ,* *कि ये दिवस , ये माह,*...
------------------
नन्ही कोपलआपको बता रहीं हैं
बचपन के बारे में!
- बचपन के दिन बहुत ही प्यारे होते है न कोई फिक्र होती है
न कोई चिंता होती है कहते है बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है
उन्हे जिस रुप में ढालो वे ढल जाते है...
------------------
- आप सभी को बाल दिवस की अनेक शुभकामनायें ...
चाचा नेहरु का जन्मदिन सबको मुबारक हो ...
मैंने बनाई है उ
नकी तस्वीर ...
------------------
-आज बाल दिवस है......
यानि हम बच्चों का दिन.......
मेरे सभी नन्हे दोस्तों को बाल दिवस की शुभकामनाएं......
मेरी इस बाल फोटो के साथ...............
------------------
- *आज 14 नवम्बर यानि बाल दिवस है।हमारे पूरे देश में इस दिन बच्चों के लिये बहुत****सारे आयोजन होंगे। बच्चों के विकास की तमाम बातें होंगी।उनके मनोरंजन के लि...
------------------
मैंने अपनी पिछली पोस्ट में मेरे स्कूल जाने और पढ़ाई लिखाई की शुरुआत के बारे में बताया
तब ही मुझे यह बात याद आई की मैने आपको अपनी पढ़ाई की शुरुआत का विशेष द...
------------------
- Life is so free, yet so restricted, From all happiness I am evicted.
The earth is so full, yet so much more empty, I sit in silence as all eyes...
------------------
- - सारे पैरंट्स की चाहत होती है कि वे अपने बच्चों को बेहतरीन परवरिश दें।..वे कोशिश भी करते हैं, फिर भी ज्यादातर पैरंट्स बच्चों के बिहेवियर और परफॉर्मेंस से खुश...
----------
पार्थवी बता रहीं हैं!
*अंतर्जाल विचरण के दौरान कुछ मजेदार चित्र हाथ लगे आप भी देखें |
इन को देख कर हँसते जाना है बिना रुके |** ...
------------------
-सात नवंबर को पंखुरी ने एक बहुत स्पेशल बर्थ डे पार्टी अटेण्ड की,
उसकी प्यारी रुनझुन दीदी की बर्थ डे पार्टी !
इस पार्टी की एक स्पेशियेलिटी ये भी थी कि इसमें ...
------------------
---------------------
पहेलियाँ देखिए!
बाल-संसारBAL SANSAR में-
1.कान नहीं हैं, नाक नहीं है, सीने पर कई दांत।
बिन मुख गाऊँ सभी राग मैं, सदा करूँ रसीली बात।
2.सूरज-सा मेरा नाम है, उस सा ही रूप बनाऊँ। उसकी ओर ही ...
----------------------
- काऊ (गाय) को रोटी और घास खिलाना जोधपुर में मेरा पसंदीदा काम है....
सुबह अगर कोई काऊ का नाम ले ले तो एक दम उठ कर तैयार हो जाता हूँ..
काऊ को रोटी खिलाने......
-----------------------
और अन्त में-
-----------------------
- सुन्दर-सुन्दर गाय हमारी।
काली गइया कितनी प्यारी।।
जब इसको आवाज लगाओ।
काली कह कर इसे बुलाओ।।
तब यह झटपट आ जाती है।
अम्मा कह कर रम्भाती है।।...
dhanyvaad ji .
ReplyDeleteएकदम बाल मन सी प्यारी सी चर्चा.आभार.
ReplyDeleteबाल दिवस की प्यारी चर्चा..... मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए धन्यवाद. ....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर चर्चा
ReplyDeleteचर्चा प्यारी है.पहली पोस्ट मेरी ही.
ReplyDeleteअपना प्यार और आशीष यूँ ही देते रहिएगा.
बहुत सुन्दर बाल चर्चा नानाजी ...आभार
ReplyDeleteअनुष्का
बहुत सुन्दर बाल चर्चा..... बधाई स्वीकारें
ReplyDeleteचैतन्य को शामिल करने के लिए आभार