"मुस्काया बसन्त"
बीता पतझड़ आया बसन्त।
बासन्ती सुमनों की आभा,
नयनों में है छाया बसन्त।
मधुबन में मुस्काया बसन्त।।
झाड़ी के पीछे से आकर,
तन-मन में गदराया बसन्त।
मधुबन में मुस्काया बसन्त।।
|
Followers
01 October, 2013
"मुस्काया बसन्त" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
लेबल:
. धरा के रंग,
गीत,
मुस्काया बसन्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अहा !! कितना खूबसूरत चित्रण है शब्दों में
ReplyDeleteआनंद आ गया
अति सुन्दर ..
ReplyDelete