Followers

16 December, 2013

"नभ में काले बादल छाये" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

मेरे काव्य संग्रह "धरा के रंग" से
 
एक गीत
"नभ में काले बादल छाये"
IMG_1525बारिश का सन्देशा लाये!! 
नभ में काले बादल छाये! 
छम-छम बून्दें पड़ती जल की
कल-कल करती नभ से ढलकी
जग की प्यास बुझाने आये! 
नभ में काले बादल छाये!
IMG_1631जल से भरा धरा का कोना
हरी घास का बिछा बिछौना
खुश होकर मेंढक टर्राए! 
नभ में काले बादल छाये!
IMG_1628पेड़ स्वच्छ हैं धुले-धुले हैं
पत्ते भी उजले-उजले हैं
फटी दरारें भरने आये! 
नभ में काले बादल छाये!

4 comments:

  1. अच्छा बाल-सुलभ गीत है ! सराहनीय है आप की साहित्य-साधना !

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर रचना !

    ReplyDelete

  3. बारिश का सन्देशा लाये!!
    नभ में काले बादल छाये!
    छम-छम बून्दें पड़ती जल की,
    कल-कल करती नभ से ढलकी,
    जग की प्यास बुझाने आये!
    नभ में काले बादल छाये!

    सुन्दर बाल गीत सहज सुबोध बाल शैली

    ReplyDelete
  4. घनघोर घटा अब छाई है
    नभ ने ली अंगडाई है
    प्यासी धरती प्यासी नदियाँ
    रे बदली तू प्यास बुझाने आई है

    सुन्दर व सुमधुर बाल गीत

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

LinkWithin