Followers

06 November, 2013

"आओ चलें गाँव की ओर" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

मेरे काव्य संग्रह "धरा के रंग" से
एक गीत
"आओ चलें गाँव की ओर"

छोड़ नगर का मोह, 
आओ चलें गाँव की ओर! 
मन से त्यागें ऊहापोह, 
आओ चलें गाँव की ओर! 

ताल-तलैय्या, नदिया-नाले, 
गाय चराये बनकर ग्वाले, 
जगायें अपनापन व्यामोह, 
आओ चलें गाँव की ओर! 

खेतों में हल लेकर जायें, 
भाभी भोजन लेकर आयें, 
मट्ठा बाट रहा है जोह! 
आओ चलें गाँव की ओर! 

चौमासे में आल्हा गायें, 
बैठ डाल पर जामुन खायें, 
रक्खें नही बैर और द्रोह! 
आओ चलें गाँव की ओर!

3 comments:

  1. sundar prastuti .aabhar

    ReplyDelete
  2. बढ़िया प्रस्तुति है महोदय-
    शुभकामनायें स्वीकारें-

    ReplyDelete
  3. ताल-तलैय्या, नदिया-नाले,
    गाय चराये बनकर ग्वाले,

    गाय "चराएं "बनकर ग्वाले
    जगायें अपनापन व्यामोह,
    आओ चलें गाँव की ओर!

    सुन्दर भाव और बिम्ब।

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

LinkWithin