चर्चा मंच पर पोस्ट बहुत ज्यादा हो जाती है!
इसलिए प्यारे-प्यारे नन्हे-सुमनों की
चर्चाएँ अक्सर छूट जाती हैं!
प्रस्तुत है-
बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा का
यह एकादश सोपान
------------------
शुरूआत करते हैं आदित्य के ब्लॉग से
मेरे फेवरेट गाने/पोइम्स की लिस्ट में ये नया जुड़ा है.. बार बार सुनना और पुरी ऊर्जा के साथ डांस करना *मुझे पसंद है.. *आप भी एन्जॉय कीजिये...
कैसा लगा मेरा ड...
------------------
चर्चा में शामिल होने वाला दूसरा ब्लॉग है-
"सरस पायस" बहुत उदास है!-
लेकिन आज "सरस पायस" बहुत उदास है! "सरस पायस की गुनगुन" "चुलबुल की गुनगुन" "हमारी गुनगुन चली गयी" मंगल 3.08.2010 की सुबह 5.०० बजे सब कुछ अमंगल करके .....
------------------
अब बारी है नन्हे सुमन की-
*करता है हर बात उजागर।* *इण्टर-नेट ज्ञान का सागर।।* ** *इससे मेल मुफ्त** हो जाता।* *दूर देश में बात कराता।।* *
कहती है प्यारी सी मुनिया।* *टेबिल पर है सारी ...
------------------
कितनी सुन्दर बाल-कविता हैं!
घर में पानी, गली में पानी भर कर बादल हंसते हो। टीचर गया है छुट्टी पर क्या जो इतने मस्ते हो। पतंग उड़ानी बंद हो गई बंद हुए सब खेल। बुरा हाल कर दिय..
------------------
बाल गीत : अपनी माँ का मुखड़ा..... संजीव वर्मा 'सलिल' *
* मुझको सबसे अच्छा लगता अपनी माँ का मुखड़ा..... *
सुबह उठाती गले लगाकर, फिर नहलाती ह..
------------------
-अपने डॉइंग के साथ उसपर लिखी कविता दे रही हू, आशा है आप सभी को बहुत पसंद आएगी *।* * * *मैं अगर चिड़िया होती**,* *रात भर सोती**,* *सुबह उठकर दाने खाती **।...
------------------
देखो जन्म-दिन है आया बच्चों करो खूब धमाल
जमके खूब खाओ सब हो जाओ लाल-लाल।
सब हैप्पी बर्थ-डे गाओ मस्ती करो, मौज मनाओ बंटी,
बबली, पाखी, बेबी सब मिलकर बैलून फु...
------------------
गर्मी में हम पानी पीते, पानी पी कर प्यास बुझाते....
गर्मी आयी गर्मी आयी, गर्मी में हम रोज नहाते.....
------------------
------------------
आज तो चिट्ठाजगत जी ने मेरे साथ कमाल कर दिया.
मेरी पोस्ट ही धडाधड टिप्पणियाँ से गायब कर दीं.
पापा को बधाई वाली मेरी पोस्ट पर कुल 36 कमेंट्स हैं,
पर धडाधड टि...
------------------
मौलिक विज्ञानलेखन *गतांक से आगे *
*प्रकाश सूर्य से पृथ्वी तक कितने समय में और कैसे पहुँचता है?*
*विश्वमोहन तिवारी (भू.पू. एयर वाईस मार्शल) * प्रकाश क..
------------------
यदि कहीं जन्म पूर्व लिंग परिक्षण किया जा रहा है,
तो आप इसकी शिकायत इन्टरनेट पर इस वेबसाइट पर दर्ज करायें.
इस वेबसाइट पर आप अपनी पहचान बताये बिना भी शिकायत ..
------------------
एक क्रो (कौआ ) था , वह दूर तक फ़्लाई कर रहा था । फ़्लाई करते-करते उसे बहुत भूख भी लगी और प्यास भी लग रही थी । पर वह क्या करता ? फ़िर उसनें पता है क्या देख...
------------------
क्रिएटिव कोना
*बारिश का मतलब*** *नहीं होता सिर्फ़*** *गरम गरम पकौड़ी और चाय*** *हंसी ठहाका और तफ़रीह*** *या फ़िर लार्ज या स्माल पेग और मुर्गा*** *साथ में राजनीति*** *सास ...
----------------
और अन्त में देखिए!
मेरा जन्मदिन :D -
सबसे अच्छा उपहार होती है : बेटी : सरस चर्चा ( 9 )
धीरे-धीरे सभी नन्हे दोस्त छायांकन सीखते जा रहे हैं!पहले आदित्य, फिर पाखी, उसके बाद अक्षयांशीऔर अब रिमझिम ने भी छायांकन सीखना शुरू कर दिया है!
मेरा जन्मदिन :D -
जी हाँ सही पढ़ा आपने मेरा जन्मदिन आ रहा है 16th अगस्त को,
और पता है इस बार मै अपना जन्मदिन अपनी नानी के साथ मानाने वाली हूँ,
कुछ दिनों के लिए मै नेट से दूर...
धन्यवाद शास्त्री जी
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर सरस बाल चर्चा है।
ReplyDeleteधन्यवाद शास्त्री जी...बहुत सुन्दर..
ReplyDeletePyari charcha....
ReplyDeleteHousehold Shifting Services in India | House Shifting Services near Me
ReplyDelete