Followers

17 September, 2010

"बाल चर्चा मंच" (अंक - 17)

बाल चर्चा मंच के 17वें अंक में प्रस्तुत है-
बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा
------------------
------------------
- जैसे जैसे मैं बड़ी हो रही थी सबको अच्छे से पहचानने भी लगी, 
अब तो मैं सबकी बातों में भी शिरकत करती....हूँ हूँ कर कर के । 
जब सभी लोग मुझसे बहुत सारी बातें कर...
------------------
 - महात्मा गांधी गांधी जी ने की थी जो लड़ाई, न मारी किसी को गोली न दी गाली.... प्रेम और अहिंसा के बल से, दिला दी उन्हों ने आजादी.... चले गए अंग्रेज छोड़ के ये...
------------------
बच्चों की बात ही निराली होती है. 
फिर बच्चों से जुड़े ब्लॉग भी तो निराले हैं. 
अब तो बाकायदा इनकी चर्चा प्रिंट-मीडिया में भी होने लगी है. 
'हिंदुस्तान' अख़बार

------------------
  - * * *♥♥ मथुरा से आए हैं ♥♥ * गोपियाँ बनाकर हम सभी को नचाने! मथुरा से आए हैं बाँसुरी बजाने! बँधी हुई गइया का दूध पी सकें छककर, बँधे हुए बछड़ों को खोलकर भग...
------------------
जैसा की हमसब जानते है गणेशा जी का शुभागमन हो गया है, चारो ओर बस गणपति बप्पा मोर्य की ही गूंज है | इस समय मुंबई की रौनक देखते बनती है | मोदक की मीठी मीठी ख...


------------------
- आप सभी को हम बच्चों के ब्लॉगस तो खूब भाते हैं ना. तभी तो हम लोगों के ममा-पापा हम बच्चों की बातें आपके सामने लाते हैं. कुछ ब्लॉगस तो हम बच्चों के लिए प्यार...
-----------------
यह सुंदर कविता भी हमे डा० अनिल सवेरा जी ने भेजी है, 
तो बच्चों सब से पहले 
अनिल जी का धन्यवाद. 
*हिन्दी* * * *हिन्दी हम सब की हमजोली,* 
*यही तो अपनी प्यारी बोली.*...
------------------
मौसम चाहे कैसा भी हो-
बच्चों की आखों में बसी रहती है
सामूहिक -रचना -कौशल  
- * **प्रीति,तुषार और आकांक्षा* * * *
वर्षा का मनभावन मौसम** ** * *
वर्षा का मनभावन मौसम* *
हर्षित हो जाता है तन-मन ।* *
वर्षा से हरियाली होती* *वर्षा ही खुशहाली ...

------------------
अब chulbuli जी के ब्लॉग पर जाकर
my dog -
----------------
- http://www.shubhamsachdeva.blogspot.com/ नवगीत: संजीव 'सलिल' * * अपना हर पल है हिन्दीमय एक दिवस क्या खाक मनाएँ? बोलें-लिखें नित्य अंग्रेजी जो वे एक...



- पिछले शनिवार को दिल्ली में बाढ आई थी . 
यमुना खतरे के निशाँ से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही थी. 
शनिवार( 11 September,2010) को छुट्टी के चलते पापा घर पर ही थे . मुझे...
..
------------------
जरा देखिए तो सही
अभी बारिश से मन नही भरा है- 
बादल भइया, बरसो मुसलाधार।  
- -अनुराधा विमल- बादल भइया, विनती करती, सुन लो मेरी पुकार। 
रिमझिम-रिमझिम ना बरसो, तुम बरसो मुसलाधार। 
वरना रेनी-डे की छुट्टी होगी नहीं हमारी, झिपझिप बरसोगे ...
------------------
------------------
- जबलपुर में आपके जादू की मस्‍ती जारी है। 
'गैया' और 'भैया' के साथ तो जादू रोज़ ही खेलता है। पर ईद के दिन बड़ा मज़ा आया। 
मैं बाक़ायदा कुर्त...
-----------------
नमस्कार दोस्तो , आज गणेश चतुर्थी है न तो मुझे मम्मी नें 
गणेश जी की एक बहुत अच्छी कहानी सुनाई । 
मैं आपको भी सुनाऊं ---- *गणेश जी की दुनिया * एक बार गणेश जी ...

------------------
-----------------
आप सभी को हमारी ज़ानिब से ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद ! 
दुआ है की अल्लाह हमारी और आपकी सारी मुरादें पूरी करें. 
हमारे दिलों में खुशियाँ हो और दुनिया में अमन औ...
---------------
और अन्त में देखिए!
(डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)  
*रंग-रूप है भूरा-काला। * 
*लगता बिल्कुल भोला-भाला।। * 
*जब खतरे की आहट पाता। * 
*काँव-काँव करके चिल्लाता।।......


12 comments:

  1. सब बच्चे आ गए.. सब जगह घूम आया..

    सुन्दर चर्चा...

    ReplyDelete
  2. सभी बच्चों के ब्लोग बहुत ही सुन्दर हैं…………बहुत सुन्दर चर्चा रही।

    ReplyDelete
  3. वाह ! यहाँ तो बहुत सुन्दर बाल मंडली साजई है आपने .....आभार !
    नन्ही ब्लॉगर
    अनुष्का

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर चर्चा ....
    आभार !

    ReplyDelete
  5. बहुत खूबसूरती से आपने बाल चर्चा प्रस्तुत किया है! आभार!

    ReplyDelete
  6. बच्चों की बहुत सुन्दर चर्चा लगायी है ...

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर चर्चा
    आभार

    ReplyDelete
  8. सब अलबेले एक जगह...अच्छा लगता है. 'बाल-दुनिया' और 'पाखी की दुनिया' की चर्चा के लिए विशेष आभार.

    ReplyDelete
  9. वाह! सुन्दर चर्चा...




    हमारीवाणी को और भी अधिक सुविधाजनक और सुचारू बनाने के लिए प्रोग्रामिंग कार्य चल रहा है, जिस कारण आपको कुछ असुविधा हो सकती है। जैसे ही प्रोग्रामिंग कार्य पूरा होगा आपको हमारीवाणी की और से हिंदी और हिंदी ब्लॉगर के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओँ और भारतीय ब्लागर के लिए ढेरों रोचक सुविधाएँ और ब्लॉग्गिंग को प्रोत्साहन के लिए प्रोग्राम नज़र आएँगे। अगर आपको हमारीवाणी.कॉम को प्रयोग करने में असुविधा हो रही हो अथवा आपका कोई सुझाव हो तो आप "हमसे संपर्क करें" पर चटका (click) लगा कर हमसे संपर्क कर सकते हैं।

    टीम हमारीवाणी

    आज की पोस्ट-
    हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि

    ReplyDelete
  10. हमेशा की तरह बढ़िया चर्चा.

    ReplyDelete
  11. अति सुन्दर चर्चा
    भारतवाणी http://bharatvani.feedcluster.com/
    पर आप सबका इन्तजार हो रहा है। शीघ्रताशीघ्र अपना वलाग जोड़ें ताकि आपकी आवाज और ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

LinkWithin