Followers

02 September, 2010

"श्रीकृष्ण जन्माष्टमी:बाल चर्चा-14" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के
पावन पर्व पर 
बाल चर्चा मंच पर प्रस्तुत है-
बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा का यह अंक!
------------------
बाल चर्चा मंच की शुरूआत करते हैं 
पाखी की दुनिया के ब्लॉग से
- आज कृष्ण जन्माष्टमी है।
आज ही तो देर रात माख्नन चोर श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. 
आज तो ममा ने व्रत भी रखा है और जन्माष्टमी हमारे यहाँ खूब अच्छे से मनाई जाएग...
------------------
चर्चा में शामिल होने वाला दूसरा ब्लॉग है-
- यह त्यौहार मेरे लिए बहुत ही प्यारा रहा। सृष्टि दीदी ने मुझे और चारू भैया को राखी बांधी। बड़े पापा, बड़ी मम्मी मुझसे मिलने आये थे क्योंकि शनिवार दोपहर को म...
------------------
  - मेरे शिल्पगृह का (art factory) उत्पादन लगातार चलते रहता है। 
ये तो मेरी मम्मीआई- (मै मम्मा को प्यार से बुलाती हू ) की व्यस्तता के कारण 
मेरे अमूल्य उत्पादन आ...
------------------
- शुक्रवार को मम्‍मा मुझे घर छोड़कर पहली बार ऑफिस गईं। मम्‍मा-पापा को पता था कि ये मौक़ा बड़ा नाजुक है। इसलिए पापा ने छुट्टी ली थी। वैसे आजकल मैं थोड़ी-थ...
------------------
  - इस बार मेरे जन्मदिन का सबसे प्यारा गिफ्ट मुझे मेरी मासी ने दिया मेरे छोटे भाई आरव के रूप में.....मेरे b'day वाले दिन ही उसका भी जन्म हुआ, मै तो बहुत बहुत ख...
------------------
ब्रश ने जूते से क्या कहा ....जानना चाहेंगे आप...तो पढ़िये इसे... 
shoe & brush -  


------------------
- माधव का मुंडन संस्कार तीन सितम्बर २०१० को हरिद्वार में होना तय हो चुका है .
माधव की दादी , बड़ी मम्मी और बुआ आरा से उपासना एक्सप्रेस से सीधे हरिद्वार पहुचे...
-----------------
  - यह सुंदर कविता हमे अनिल सवेरा जी ने इ मेल से भेजी है, उन की बहुत सी कविताये मै समय समय पर प्रकाशित करता हुं, आज की सुंदर कविता भी उन्होने भेजी है.....धन्य...
------------------
 - रक्षाबंधन रक्षाबन्धन का दिन आया रे , 
बहाने खुशिया खूब मनायेगी.... 
पापा बाजार जायेगे, राखी खूब लायेगें .... 
रंग बिरंगी राखियाँ हैं, बहाना सोचे किसको बांधू.......
------------------
- रूद्र के ब्लॉग पर काफी से बाद आना हों पाया है .
बड़ा मिला जुला समय रहा ,
रूद्र स्कूल जाने के बाद से नियमित अंतराल पर बीमार पड़ता रहा .
इधर घर भी बदला गया इसमें...
----------
  - ♥♥ आज सुना दे ♥♥ आज सुना दे मुझको कान्हा, 
अपनी बाँसुरिया की धुन! 
अपना गीत सुना दे मुझको, 
मधुर गीत फिर मेरा सुन! 
आज सुना दे ... ... . मेरे साथ नाच ले ...
------------------
  - ♥♥ मेरा मीत ♥♥ सबके मन को लेता जीत, मेरा कान्हा, मेरा मीत! मुरली की धुन मधुर बजाकर, ख़ूब सुनाता मीठे गीत! मेरा कान्हा, मेरा मीत! जो भी साथ खेलता इसके...
------------------
ड्रीम वर्ल्ड में कुछ फोटो... कुछ स्टाइल... कैसी लगी?
------------------
 - माचो गोकुल में है त्यौहार, भयो नन्द लाल खुशिया छाई है अपरम्पार, भयो नन्द लाल मात यशोदा का है दुलारा, सबकी आँखों का है तारा अपनों गोविन्द मदन गोपाल ...........
------------------
रक्षाबंधन पर हमने राखी बाँधी अपनी छोटी बहिन के साथ मिल कर
- रक्षाबंधन का पर्व भाई बहिन के पावन प्रेम का पर्व है। इस बार हमें सानू भाई जी को राखी बाँधने में अच्छा लगा, पिछली बार छोटे होने के कारण हम सही से अपने आप रा...
...
------------------
- नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब ? कई दिनों के बाद आयी हूँ, कहीं आप मुझे भूल तो नहीं गए ? नहीं ना, पक्का ? तो आज मैं लायी हूँ आपके लिए एक पहचान पहेली ये त...
------------------
  
मेरी गइया सबसे न्यारी।
यह मुझको लगती है प्यारी।। 
मम्मी इसको जब दिख जाती। 
जोर-जोर से यह रम्भाती।। 
मैं जब विद्यालय से आता। 
अपनी गइया को...

------------------

9 comments:

  1. आप की यह बच्चो की दुनिया बहुत प्यारी लगती है जी धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. bahut hi sundar baal charcha lagayi hai.

    ReplyDelete
  3. मेरे दोनों गीतों को चर्चा में
    शामिल करने लिए आपका आभारी हूँ!

    ReplyDelete
  4. लवी के बाल चले गए.. आज माधव के भी जाने वाले है.. शायद चले भी गए हो..

    और आदि भी लाइन में है..

    ये हो क्या रहा है... :)

    सुन्दर चर्चा...

    ReplyDelete
  5. शास्त्री जी, बच्चों की चर्चा मुझे शुरू से ही बहुत पसंद रही है और एक साथ अनेक बच्चों को देख बहुत अच्छा लगता है....
    रंजन जी इधर आदित्य के बाल भी चले गए हैं :D और वह बहुत स्मार्ट लग रहा है.

    ReplyDelete
  6. bachcho ki pyari si charcha, atyant maanmohak...

    ReplyDelete
  7. वाह !! बच्चो की निराली दुनिया...

    बहुत प्यारी चर्चा..

    ReplyDelete
  8. बहुत प्यारी चर्चा

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

LinkWithin