Followers

26 September, 2014

‘‘आशा के दीप जलाओ’’ (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)


जलने को परवाने आतुर, आशा के दीप जलाओ तो। 
कब से बैठे प्यासे चातुर, गगरी से जल छलकाओ तो।। 

मधुवन में महक समाई है, कलियों में यौवन सा छाया, 
मस्ती में दीवाना होकर, भँवरा उपवन में मँडराया, 
वह झूम रहा होकर व्याकुल, तुम पंखुरिया फैलाओ तो। 
कब से बैठे प्यासे चातुर, गगरी से जल छलकाओ तो।। 

मधुमक्खी भीने-भीने स्वर में, सुन्दर गीत सुनाती है, 
सुन्दर पंखों वाली तितली भी, आस लगाए आती है, 
सूरज की किरणें कहती है, कलियों खुलकर मुस्काओ तो। 
कब से बैठे प्यासे चातुर, गगरी से जल छलकाओ तो।। 

मधु का कण भर इनको मत दो, पर आमन्त्रण तो दे दो, 
पहचानापन विस्मृत करके, इक मौन-निमन्त्रण तो दे दो, 
काली घनघोर घटाओं में, बिजली बन कर आ जाओ तो। 
कब से बैठे प्यासे चातुर, गगरी से जल छलकाओ तो।।

3 comments:

  1. बहुत सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  2. Bahut sunder aashaao ke deep....!!

    ReplyDelete
  3. कम शब्दों बहुत ही सारगर्भित रचना। बहुत ही प्रभावशाली है। स्वयं शून्य

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

LinkWithin