मेरे काव्यसंग्रह "धरा के रंग" से
![]()
एक गीत
♥बढ़े चलो-बढ़े चलो♥
है कठिन बहुत डगर, चलना देख-भालकर,
धूप चिलचिला रही, बढ़े चलो-बढ़े चलो!!
दलदलों में धँस न जाना, रास्ते सपाट हैं
ज़लज़लों में फँस न जाना, आँधियाँ विराट हैं,
रेत के समन्दरों को, कुशलता से पार कर,
धूप चिलचिला रही, बढ़े चलो-बढ़े चलो!!
मृगमरीचिका में, दूर-दूर तक सलिल नही,
ताप है समीर में, सुलभ-सुखद अनिल नहीं,
तन भरा है स्वेद से, देह चिपचिपा रही,
धूप चिलचिला रही, बढ़े चलो-बढ़े चलो!!
कट गया अधिक सफर, बस जरा सा शेष है,
किन्तु जो बचा हुआ, वही तो कुछ विशेष है,
दीप झिलमिला रहे, पाँव डगमगा रहे,
धूप चिलचिला रही, बढ़े चलो-बढ़े चलो!! |
bahut sundar urjwasit karta hua geet , hardik badhai
ReplyDeleteकट गया अधिक सफर, बस जरा सा शेष है,
ReplyDeleteकिन्तु जो बचा हुआ, वही तो कुछ विशेष है,
दीप झिलमिला रहे, पाँव डगमगा रहे,
धूप चिलचिला रही, बढ़े चलो-बढ़े चलो!!waah kya bat hai .....sare jiwan ka saransh likh diya ......
बहुत सुन्दर उत्कृष्ट गीत आदरणीय
ReplyDeleteमन में जोश-जज़्बा पैदा करती हुई लाज़वाब प्रस्तुति
ReplyDeleteसुन्दर आह्वान ... उमंगे भरती ...
ReplyDelete