सरासर बे-ईमानी!
मेरे अमर भारती आयुर्वेदिक चिकित्सालय में गठियावात की दवाई लेने
के लिए खटीमा के आस-पास और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से दूर-दूर से रोगी आते हैं। जो
1-2 महीने के लिए दवाई ले जाते हैं, जिनमें अधिकांश गरीब ही होते हैं। परसों 27 सितम्बर, 2022 की बात है। प्रतिदिन की भाँति आज भी नेपाल और खटीमा के आस-पास के रोगी चिकित्सालय में थे। नेपाल की एक वृद्ध महिला ने अपने लिए एक महीने की दवाई ली और अपने पड़ोसी के लिए 15 दिन की दवाई ली। वह अपने बैग से पेमेण्ट करने के लिए पैसे निकाल रही थी तभी उसके
हाथ से 500 रुपये का नोट छूटकर नीचे फर्श पर गिर गया और वो पैसे गिनती रही। तभी
एक अन्य रोगी जो समीपवर्ती स्थान नानकमत्ता से आया था। उसने जब जमीन पर पड़ा नोट
देखा तो उस करोड़पति आदमी का ईमान डोल गया और वो अपने स्थान से खड़ा हो गया।
धीरे से उसने नोट को आगे खिसकाया और उठाकर अपने पर्स में रख लिया। तभी नेपाली महिला ने शोर मचाया कि इसने मेरे पैसे उठाकर पर्स
में रखे हैं। इस पर हंगामा बढ़ने लगा तो मैंने बुढ़िया को ही डाँटा और कहा कि यह
करोड़पति आदमी तुम्हारे पैसे क्यों उठायेगा? इस पर महिला बहुत सारी बद्दुआ उस आदमी को देने लगी। तभी मेरे स्टॉफ ने आकर कहा कि सर क्या पता यह अम्मा सही बोल रही हो! आप सी.सी.टीवी कैमरा तो देखिए। मुझे भी लगा कि कैमरा चैक करना चाहिए और मैंने जब कैमरा चैक किया तो वास्तव में बुढ़िया सही बोल रही थी। स्टाफ ने कहा कि सर कैमरा झूठ नहीं बोलता। इसी आदमी ने उसका नोट उठाया है। तब उस आदमी ने अपनी झेंप मिटाने के लिए कहा कि सर मैंने समझा कि मेरे पर्स से ही नोट गिरा होगा और मैंने उठा लिया। इससे पहले कि मैं उस बेईमान व्यक्ति को कुछ बुरा-भला कहता वह जल्दी से अपनी क सप्ताह की दवाई लेकर चलता बना। |
बहुत ही चौंकाने वाला संस्मरण ! अनेक लोगों के पास धन दौलत बहुत होती है लेकिन उनकी सोच और दिल बहुत छोटा होता है और धन के लिए उनका लालच भी बहुत अधिक होता है ! ऐसे लोग गरीबों को लूटने से भी बाज नहीं आते ! आपको उस धनी व्यक्ति को अच्छी तरह से सबक सिखाना चाहिए था शास्त्री जी ! वृद्ध बुढ़िया को ठगने की कोशिश करने के बाद भी वह आराम से चला गया सुन कर लगा उस वृद्धा को इन्साफ नहीं मिला !
ReplyDeleteपैसे वालों का ही ईमान डोल जाता है। सब जगह तो कैमरे नहीं लगे रहते । विचारणीय संस्मरण ।
ReplyDeleteचौंकाने वाला संस्मरण
ReplyDeleteविचारणीय संस्मरण। किसका ईमान डोल जाए ये कहा नहीं जा सकता है। उम्मीद है बूढ़ी अम्मा को उनके पैसे मिल गए होंगे।
ReplyDelete