05 December, 2010

"एक चाँद है खूबसूरत सा" (बाल चर्चा मंच-30)

 चर्चा मंच पर पोस्ट बहुत ज्यादा हो जाती है!
इसलिए प्यारे-प्यारे नन्हे-सुमनों की
चर्चाएँ अक्सर छूट जाती हैं!
-------------------
आज प्रस्तुत है-
बच्चों के ब्लॉगों की चर्चा का 30वाँ सुमन!
------------------
 सबसे पहले देखिए
नन्हे-मुन्हे ब्लॉग पर
 डा० अनिल सवेरा जी की यह कविता!
मन  
* *मन तो मेरा भी करता हे,* 
*आसमान को छु लूं मै.* 
*पकड पकड बुंदे बारिश की* *चढ... 

------------------
माधव करवा रहा है
सरसों के तेल से गुनगुनी धुप में मालिस
------------------
BAL SAJAG पर छपी है कविता: 
-बिन पानी सब सून इस धरती पर है पानी की मारामार। 
तभी तो लोग करते पानी का व्यापार॥ 
क्या है ये गन्दा कोका कोला। 
दिखने में लगता है काला-काला॥ 
गरीबो को लूटने वाल... 
------------------
*इंजन-डिब्बों का है मेल।* *आओ आज बनाएँ रेल।।* * 
* *इंजन चलता आगे-आगे,* *पीछे-पीछे डिब्बे भागे,*
 *सबको अच्छी लगती रेल।* *आओ आज बनाएँ रेल।।* * * ...
------------------
मेरा रोबोट -आजकल स्कूल में होमवर्क बहुत मिलता है. 
तो अपनी मदद के लिए मैंने ये रोबोट बनाया है. 
इतनी मेहनत से मैंने इसे बनाया है पर लगता है 
इसका कोई तार छूट गया है क्यो... 
------------------
आज मैं कई दिनों के बाद आप सब से मिल रही हूँ....
पिछले दिनों कुछ न कुछ ऐसा चलता ही रहा कि 
आप सबसे बात करने का मौका ही ना मिल पाया . 
तो आज आपको मिलाती हूँ ... 
------------------
आइए  नन्ही लेखिका जी की बात सुनते हैं!
*एक चाँद है खूबसूरत सा, रोज़ शाम सजधज के निकलता है* *
 * *परीलोक के द्वार सा, ललचाता सा, हमारे घर की छत से दिखता है* * * *नज़र ठहरती है उसपर, तो लगता है जैसे...
------------------
*सभी लोगों को मेरी नमस्ते. अब मैं पोर्टब्लेयर आ गई हूँ. 
साथ में मम्मी-पापा और छोटी बहना भी.
* ये रही हमारी प्यारी सी सिस्टर. 
यह तो उसकी पहली विमान-यात्रा है....
------------------
 चैतन्य का कोना पर देखिए!
 -* कुछ दिन पहले ममा पापा मुझे जू लेकर गए | वहां सभी तरह के जानवर थे पर खास बात यह थी की वहां बहुत सारे डायेनासोर्स भी थे | वो भी अलाइव | मुझे तो इनके पास ज..
------------------
पार्थवी गणित का प्रशन पूछ रही हैं
*कोई बताए इस आकृति में x का क्या मान हो सकता है ? 
whats the value of x in the diagram* *?*
------------------
अन्त में देखिए!
------------------
 chulbuli कह रहीं हैं-
-यह सच कहा न मैंने....   

7 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर लिंक्स के साथ बाल चर्चा की है…………आभार्।

    ReplyDelete
  2. सुंदर चर्चा ..... मुझे शामिल करने के लिए आभार .......

    ReplyDelete
  3. अच्छी रचना , बधाई

    ReplyDelete
  4. कित्ती प्यारी-प्यारी चर्चा...मजा आ गया.

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।